अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में ही खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? कांग्रेस ने ब्रिटिश सांसद को दिया कुछ ऐसा जवाब

ब्रिटेन में ही खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? कांग्रेस ने ब्रिटिश सांसद को दिया कुछ ऐसा जवाब

खालिस्तानी तत्वों ने लंदन में भारत के उच्चायोग से भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने उनको झंडा उतारने से रोका। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ किए जाने और परिसर में तिरंगे को गिराए जाने के बाद भारत ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को विदेश मंत्रालय (एमईए) में बुलाकर ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया।

लंदन की घटना पर खालिस्तानी समर्थक ब्रिटिश सिख लेबर सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत से चिंताजनक खबरें आ रही हैं। पंजाब में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही हैं और इंटरनेट ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी के मानवाधिकार के सम्मान किए जाने की भी बात कही। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से जवाब दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ब्रिटेन में खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? आप अपने देश में खालिस्तानी भावनाओं का पोषण कर रहे हैं। फिर भी, यह आपको स्लो निर्वाचन क्षेत्र की सीट से नए वोट नहीं दिलाएगा, जिसमें पाकिस्तान समर्थक आबादी का एक बड़ा हिस्सा है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है। समस्या उच्चायोग के अंदर नहीं बल्कि बाहर के परिसर में है जहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों की है। अगर वहां की पुलिस अपने काम में लापरवाह है और ऐसी घटना होने देती है तो यह एक अपमान है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!