ब्रेकिंग न्यूज़

कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरी; मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, 10 जख्मी

कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरी; मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, 10 जख्मी

जिले के चंदौसी क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये। मलबे में अभी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने देर शाम संवाददाताओं को बताया कि मलबे से अभी तक कुल 12 लोगों को बाहर निकाला गया है जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया, ‘‘मलबे में फंसे कुछ लोग बचाव कर्मियों को प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है।’’ उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के सिलिंडर रखे होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में बहुत एहतियात बरती जा रही है। बचाव अभियान देर रात तक चलने की सम्भावना है। माथुर ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।

इसके लिये रोशनी का पूरा इंतजाम किया गया है। चंदौसी के उप जिला अधिकारी रामकेश धामा ने बताया कि क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक ढह गई। इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!