राष्ट्रीय

राहुल गांधी के बयान पर RSS ने कहा, अपने एजेंडे पर चलते हैं कांग्रेस नेता, उन्हें जिम्मेदार होने की जरूरत

राहुल गांधी के बयान पर RSS ने कहा, अपने एजेंडे पर चलते हैं कांग्रेस नेता, उन्हें जिम्मेदार होने की जरूरत

राहुल गांधी के बयान पर RSS ने कहा, अपने एजेंडे पर चलते हैं कांग्रेस नेता, उन्हें जिम्मेदार होने की जरूरत
लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर जबरदस्त तरीके से बवाल मचा हुआ है। भाजपा लगातार उनसे माफी की मांग कर रही है। इन सब के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी बयान सामने आ गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राहुल गांधी को पूरी तरीके से जिम्मेदार होने की बात कही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दत्तात्रेय होसबाले ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने राजनीतिक एजेंडे पर चलते हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने है।

राहुल गांधी द्वारा संघ की आलोचना किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दत्तात्रेय होसबाले ने कहा ने कहा कि एक राजनीतिक दल का नेता होने के नाते, उन्हें जिम्मेदारी भरे बयान देने चाहिए, वास्तविकता देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं। आरएसएस की हकीकत सभी जानते हैं। विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में, उन्हें अधिक जिम्मेदारी व्यक्त करनी चाहिए। आपको बता दें कि ब्रिटेन यात्रा के दौरान ‘चैथम हाउस’ थिंक टैंक में एक संवाद सत्र में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक ‘‘ कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन’’ बताते हुए कहा कि उसने देश के संस्थानों पर कब्जा करके भारत में लोकतांत्रिक चुनाव की प्रकृति को बदल दिया है।

वहीं, राहुल के बयान पर भाजपा के अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आप बाहर जाकर देश को बदनाम करते हो…आपको सदन में आकर देश से माफी मांगी चाहिए। कांग्रेस से भ्रष्टाचार की कला सिखनी चाहिए। टेरर फंडिंग के मामलों की जांच कर रहे संगठन अब कांग्रेस के भ्रष्टाचार मॉडल पर केस स्टडी कर रहे हैं। दत्तात्रेय होसबाले ने यह भी कहा कि विवाह केवल विपरीत लिंग के लोगों के बीच हो सकता है, संघ समलैंगिक विवाह पर सरकार के विचार से सहमत है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!