Guwahati के रेलवे स्टेशन में अब ट्रांसजेंडर बेचेंगे चाय, खोला गया पहला टी स्टॉल
Guwahati के रेलवे स्टेशन में अब ट्रांसजेंडर बेचेंगे चाय, खोला गया पहला टी स्टॉल

Guwahati के रेलवे स्टेशन में अब ट्रांसजेंडर बेचेंगे चाय, खोला गया पहला टी स्टॉल
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर अब ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य भी चाय बेचते हुए दिखाई देंगे। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन चाय का ऐसा स्टॉल खोला गया है जिसका संचालन ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा किया जाता है। यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है।
गुवाहाटी। भारतीय रेलवे ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर चाय का ऐसा स्टॉल खोला है, जिसका संचालन और प्रबंधन पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य करते हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनईएफआर) के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा कि ‘ट्रांस टी स्टॉल’ खोलने का विचार एनईएफआर का है और इस पहल को लागू भी इसी ने किया है।
उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए एनईएफआर ने ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन का सहयोग लिया है। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को किया। गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की योजना क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने की है। असम ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट उपाध्यक्ष स्वाति बिधान बरूआ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत और ट्रांसजेंडर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा।