मुजफ्फरनगर

सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 1090 के शुभंकर एवं वाहन को पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 1090 के शुभंकर एवं वाहन को पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

अवगत कराना है कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन-जागरुकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर ‘MASCOT’ के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.03.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय महोदय द्वारा वीमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर ‘MASCOT’ एवं 1090 – वाहन को जन जागरुकता कार्यक्रम करने एवं महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वीमेन पावर लाइन-1090 की उक्त टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम किए जाएगें। उक्त जागरुकता कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!