अंतर्राष्ट्रीय

G20 Foreign Minister Meeting: Russia के साथ Ukraine, Britain के साथ BBC मुद्दे पर जयशंकर ने की वार्ता

G20 Foreign Minister Meeting: Russia के साथ Ukraine, Britain के साथ BBC मुद्दे पर जयशंकर ने की वार्ता

G20 Foreign Minister Meeting: Russia के साथ Ukraine, Britain के साथ BBC मुद्दे पर जयशंकर ने की वार्ता
यूक्रेन में संघर्ष को लेकर पश्चिमी देशों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू होने से पहले आज द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर चला। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर की आज की बड़ी बैठकों में रूसी और ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुमार रही।

जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय सहयोग, यूक्रेन सहयोग और जी-20 से जुड़े मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ व्यापक बातचीत की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग और जी-20 से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ समझा जाता है कि बातचीत में यूक्रेन का मुद्दा भी आया।

उधर, रूसी विदेश मंत्री लावरोव की भारत यात्रा के मौके पर रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को जी-20 को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रतिष्ठित मंच मानता है जहां सभी के हित में संतुलित और आम-सहमति से फैसले होने चाहिए। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘हम बहुस्तरीय लोकतंत्र में विश्वास बहाल करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बंटने से रोकने के लिए संगठित करने वाले एजेंडे को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के लिए जी-20 की भारत की अध्यक्षता का समर्थन करते हैं।’’

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को भारत की घोषित प्राथमिकताओं की प्रासंगिकता को साझा करता है जिनमें समावेशी और सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करना, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में प्रगति में तेजी लाना, बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार और डिजिटल आधुनिकीकरण शामिल हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘हम कार्य प्रणालियों को मजबूत करने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने तथा स्टार्ट अप शुरू करने के लिए विशिष्ट प्रक्रियाओं पर अमल करने के भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं। हम इन सभी क्षेत्रों में प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए तैयार हैं।’’ रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए हमारे भारतीय सहयोगियों के साथ काम करना चाहते हैं। उसी समय, हम रूस के बुनियादी हितों की दृढ़ता से रक्षा करेंगे।

इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक अन्य बैठक में बीबीसी के टैक्स सर्वेक्षण संबंधी मुद्दे को उठाने पर अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं। भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी कर का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।’’ हम आपको याद दिला दें कि पिछले महीने, आयकर विभाग के अधिकारियों ने नयी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में सर्वेक्षण किया। वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के बारे में ब्रिटिश प्रसारक द्वारा जारी एक वृत्तचित्र पर विवाद की पृष्ठभूमि में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।” उधर, क्लेवरली ने कहा कि मैंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। हम G-20 के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम भारत के साथ बहुत व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के व्यापार सचिव के साथ भी मेरी बैठक है। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि व्यापार समझौते से दोनों देशों को लाभ हो।

इस बीच, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने यूक्रेन विवाद पर पश्चिमी देशों और रूस के बीच बढ़ते मतभेदों की पृष्ठभूमि में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कोई संयुक्त बयान जारी किए जाने को लेकर कोई अटकल लगाने से इंकार कर दिया है। जी-20 विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक बुधवार शाम से शुरू हुई है और मुख्य चर्चा बृहस्पतिवार को होगी। क्वात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बैठक के निष्कर्ष के बारे में पहले से अनुमान लगाना ठीक नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक एवं विकास सहयोग में रूस-यूक्रेन युद्ध का प्रभाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि बैठक में बहुपक्षवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, विकास सहयोग, आतंकवाद से निपटने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। क्वात्रा ने कहा कि यह, जी-20 समूह के किसी अध्यक्ष देश की मेजबानी में विदेश मंत्रियों का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा। उन्होंने कहा कि करीब 40 प्रतिनिधिमंडल, जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 13 प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय संगठनों से होंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना, चीन के विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की एनालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत की मेजबानी में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने वालों में शामिल हैं। भारत के निमंत्रण पर अतिथि के तौर पर श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कुछ गैर जी-20 देशों के भी विदेश मंत्री बैठक में शामिल हो रहे हैं। विदेश मंत्रियों द्वारा, आर्थिक वृद्धि में गिरावट, बढ़ती महंगाई, वस्तुओं और सेवाओं की कम मांग के साथ-साथ भोजन, ईंधन और उर्वरकों की बढ़ती कीमतों से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की जा रही है।

जहां तक विदेश मंत्री जयशंकर की अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय मुलाकात की बात है तो आपको बता दें कि जयशंकर ने विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेल्स, नाइजीरिया के विदेश मंत्री जॉफरी ओन्येमा और कुछ अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की। बहरहाल, सबकी नजरें चीनी विदेश मंत्री के साथ जयशंकर की द्विपक्षीय बातचीत पर लगी हुई हैं। सभी जानना चाहते हैं कि वर्तमान तनाव के बीच दोनों देश मुद्दों के हल के लिए क्या रास्ता निकालते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!