राष्ट्रीय

Manish Sisodia पर कांग्रेस भी हुई हमलवार, अजय माकन ने पूछा- ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है?

Manish Sisodia पर कांग्रेस भी हुई हमलवार, अजय माकन ने पूछा- ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है?

Manish Sisodia पर कांग्रेस भी हुई हमलवार, अजय माकन ने पूछा- ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है?
दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी इस को लेकर केंद्र सरकार पर हमले कर रही है और दावा कर रही है कि सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन सबके बीच कांग्रेस ने भी मनीष सिसोदिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनीष सिसोदिया को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने साफ तौर पर कहा है कि यह पूरा का पूरा मामला भ्रष्टाचार से संबंधित है। अपने बयान में अजय माकन ने कहा कि जो लोग मनीष सिसोदिया से हमदर्दी रख रहे हैं वो जान लें ये भ्रष्टाचार का मामला है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले को उसी तरह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जो दिखा रही है कि उनके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है, उन्होंने खुद कमेटी बनाई थी और कहा कि कमेटी बताए कि शराब नीति में क्या बदलाव होने चाहिए। इसके साथ ही माकन ने कहा कि कमेटी ने जो रिपोर्ट दी इन्होंने ठीक उसका उल्टा किया जिससे भ्रष्टाचार हो। उन्होंने कहा कि कमेटी ने कहा कि जो थोक व्यापार है उसे सरकार अपने पास ले ले लेकिन इन्होंने थोक पर जो 6% का कमीशन होता था उसे 12% कर दिया ताकि भ्रष्टाचार हो सके, ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है?

हालांकि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अपने रुख में अस्पष्टता होने की बात को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए, लेकिन उसका यह सवाल भी है कि जांच एजेंसियों द्वारा सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का स्वागत किया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!