अंतर्राष्ट्रीय

मंदिरों के बाद, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास को बनाया निशाना, फहराया अपना झंडा

मंदिरों के बाद, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास को बनाया निशाना, फहराया अपना झंडा

खालिस्तानी समूहों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ करने के कुछ दिनों बाद अब ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी झंडे भी फहराए। यह हमला 21 फरवरी को क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में हुआ था। ब्रिसबेन में भारत की वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा हुआ पाया।

बता दें कि इससे पहले मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) मंदिर (जिसे हरे कृष्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है) के प्रबंधन ने 23 जनवरी को पाया कि मंदिर की दीवार पर तोड़फोड़ की गई है और जिसपर आपत्तिजनक वाक्यांश ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ लिखा हुआ है। इसी तरह विक्टोरिया के कैरम डाउन्स स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में 16 जनवरी को तोड़फोड़ हुई थी। मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर असमाजिक तत्वों ने 12 जनवरी को भारत विरोधी नारे लिखे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!