राष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को दी बधाई, संजय राउत बोले- नया चिन्ह लेकर आएंगे और फिर से शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे

देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को दी बधाई, संजय राउत बोले- नया चिन्ह लेकर आएंगे और फिर से शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे

देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को दी बधाई, संजय राउत बोले- नया चिन्ह लेकर आएंगे और फिर से शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं हिंदू राजा बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलकर हिंदुत्व और सच्चाई के लिए लड़ने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के सभी शिवसैनिकों को शिवसेना पार्टी का नाम लेने के लिए दिल से बधाई देता हूं। बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर आधारित एकनाथ शिंदे की पार्टी को शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का प्रतीक मिला है। यह खुशी की बात है। मैं एकनाथ शिंदे को हृदय से बधाई देता हूं। हम शुरू से कहते आ रहे हैं, यही असली शिवसेना है। क्योंकि शिवसेना विचारों की शिवसेना है। तो उस सोच को आगे बढ़ाने का काम एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। इसलिए कोई भी निजी संपत्ति के रूप में शिवसेना पर अधिकार का दावा नहीं कर पाएगा।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसैनिक और बाला साहेब के विचार रखने वाले ही असली शिवसेना होंगे। यह बात हम शुरू से कहते आ रहे हैं। आज चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले पर मुहर लग गई। हमें विश्वास था। इसकी वजह यह है कि चुनाव आयोग ने पिछले सभी फैसलों में पार्टी में फूट को लेकर इसी तरह के फैसले दिए हैं। यह फैसला विधायकों और सांसदों की संख्या को ध्यान में रखकर लिया गया है। क्योंकि एक पार्टी मतदाताओं पर आधारित होती है, यह विधायकों और सांसदों पर आधारित होती है।

चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं है। सब ग़ुलाम बनकर बैठे हैं, ये लोकतंत्र की हत्या है। इस सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया है वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है।हमें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है। हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!