अंतर्राष्ट्रीय

खास दोस्त को सहारा देने तुर्की निकले शहबाज शरीफ, कर्ज मांग-मांग कर गुजारा कर रहा पाकिस्तान आखिर क्या देगा मदद?

खास दोस्त को सहारा देने तुर्की निकले शहबाज शरीफ, कर्ज मांग-मांग कर गुजारा कर रहा पाकिस्तान आखिर क्या देगा मदद?

तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप ने बड़े स्तर पर जानमाल की हानि की है। पूरी दुनिया तुर्की की मदद कर रही हैं वहीं प्रतिबंधों के कारण सीरिया की मदद के लिए कुछ ही देश सामने आये हैं, जिसमें से एक भारत भी हैं। भारत ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की की मदद कर रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भी तुर्की को मदद देना चाहता हैं लेकिन उसके पास खुद का देश चलाने के लिए ही पैसे नहीं हैं। पाकिस्तान आय दिन किसी न किसी देश की सीमा पर कर्ज मांगने के लिए पहुंच रहा हैं।

पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर हैं। ऐसे में वह आखिर वह कैसे ही अपने गहरे मित्र तुर्की की मदद करेगा। पैसे से नहीं तो मोरली अपने दोस्त को मदद देने के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने ये ऐलान किया था कि वह तुर्की जाएंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने शहबाज शरीफ को तुर्की आने से साफ मना कर दिया था। इस मनाही के बाद सोशल मीडिया पर शहबाज शरीफ को खूब ट्रोल किया। पाकिस्तान के लोग ही अपने पीएम की अलोचना कर रहे थे। ‘अपमान’ के कुछ दिन बाद शहबाज शरीफ ने फिर से तुर्की जाने का ऐलान कर दिया।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को कहा कि वह तुर्की के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां पिछले सप्ताह आए शक्तिशाली भूकंप ने 35,000 से अधिक लोगों की जान ले ली। एक ट्वीट में शरीफ ने कहा कि वह “अटल एकजुटता के संदेश के साथ तुर्की के लिए रवाना हो रहे हैं।” शरीफ ने ट्वीट किया, “मैं पाकिस्तान के लोगों और सरकार से हमारे तुर्की भाइयों और बहनों के लिए अटूट एकजुटता और समर्थन के संदेश के साथ तुर्की के लिए रवाना हो रहा हूं। दो राज्यों में रहने वाले एक राष्ट्र की भावना के अनुरूप, हम उनके नुकसान को अपना मानते हैं।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!