ADM प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कॉलेज में बने कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया
ADM प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कॉलेज में बने कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया

मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी मे चल रही परीक्षा की लाईव मॉनिटरिंग राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाये गये कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर केन्द्रों की गतिविधियों का जायजा लिया एवं प्रभारी कंट्रोल रुम को निरन्तर निगरानरी किये जाने के निर्देश दिये गये । उन्होनें बताया कि डी वॉर रुम से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी है। प्रशासन परीक्षा को सकुशल‚ शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं कडी निगरानी में किये जाने के लिए सजग है।
उन्होनें बताया कि बताया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये है, कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिये गये है कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी