British PM Rishi Sunak की पत्नी Akshata Murthy उनकी बेटियां गोवा में छुट्टियां मनाते देखी गईं
British PM Rishi Sunak की पत्नी Akshata Murthy उनकी बेटियां गोवा में छुट्टियां मनाते देखी गईं

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति अपनी दो बेटियों और मां सुधा मूर्ति के साथ दक्षिण गोवा के बेनौलिम तट पर छुट्टियां मनाते देखी गई हैं। फ्रांसिस फर्नांडीस नाम के एक मछुआरे ने बताया कि उसने ब्रिटेन की प्रथम महिला (अक्षता मूर्ति) को उस वक्त तुरंत पहचान लिया, जब उन्होंने इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के बारे में उनसे पूछा। फर्नांडीस को स्थानीय स्तर पर पेले के नाम से जाना जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई एक वीडियो में पेले को अक्षता से बातचीत करते देखा जा सकता है।
बाद में मछुआरे ने अक्षता और सुधा मूर्ति के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डाली। अक्षता के पिता नारायणमूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं। पेले ने कहा, ‘‘उन्होंने (अक्षता ने) मुझसे पूछा, क्या गोवा में वाटर स्पोर्ट्स सुरक्षित है? ‘मैंने उनसे कहा कि मैम, यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है’ और यदि आप इसका आनंद उठाना चाहते हैं तो मैं आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखूंगा।’’
अक्षता के साथ अपनी बातचीत के और विवरण को साझा करते हुए मछुआरे ने कहा, ‘‘हमारी नौका पर सवार होने से पहले, मैंने उनसे कहा कि ब्रिटेन में गोवा के कई लोग रहते हैं और मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि वे भी सुरक्षित रहें। अक्षता ने इसके जवाब में कहा-बिल्कुल।’’ पेले ने अक्षता और लेखिका एवं गैर लाभकारी इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति के साथ मुलाकात को एक अच्छा अनुभव बताया।
मछुआरे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में प्रत्येक राजनेता को उनसे सीखना चाहिए। वे जमीन से जुड़े हुए हैं।’’ सुनक और अक्षता की 2009 में शादी हुई थी और उनकी दो बेटियां –अनुष्का तथा कृष्णा– हैं। पेले उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेनौलिम तट पर मेजबानी की थी।