राष्ट्रीय

शंकराचार्य, चाणक्य, सावरकर, PM मोदी की छाप अमित शाह में है दिखती, CM योगी के बयान के क्या हैं मायनें?

शंकराचार्य, चाणक्य, सावरकर, PM मोदी की छाप अमित शाह में है दिखती, CM योगी के बयान के क्या हैं मायनें?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले आयोजित रोड शो के माध्यम से 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के साथ 18,000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। ये संभावित रूप से, ये राज्य में 92.50 लाख रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप और “सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन” के पीएम के मंत्र को आत्मसात करके देश के विकास इंजन की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

योगी ने कहा, ‘‘अमित शाह जी के व्यक्तित्व पर भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा के उद्घोषक आदिगुरु शंकराचार्य की साधना शक्ति, आचार्य चाणक्य का कुशल संगठनकर्ता का गुण, वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति का तेज तथा अन्त्योदय से अमृत काल की विकास यात्रा के विजन के प्रणेता एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के गुण का समन्वय दृष्टिगोचर होता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!