राष्ट्रीय
Andhra Pradesh: फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात मजदूरों की मौत
Andhra Pradesh: फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात मजदूरों की मौत

काकीनाडा। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा ‘जी रागमपेट’ में सुबह करीब सात बजे हुआ। प्राथमिकी सूचना के अनुसार जान गंवाने वाले मजदूर पेद्दापुरम मंडल के पदेरू और पुलीमेरू के निवासी थे।
एक चश्मदीद ने पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति पहले टैंक में घुसा और वह जब बाहर नहीं आया तो बाकी मजदूर अंदर गए। मजदूरों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए।