अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने सरेआम किया Liplock, कमला हैरिस के पति को Kiss करने वाला वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने सरेआम किया Liplock, कमला हैरिस के पति को Kiss करने वाला वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा कमला हैरिस के पति डौग एम्हॉफ को लिप-टू-लिप किस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। ऑनलाइन वीडियो सामने आने के बाद से इंटरनेट पर हलचल मच गई है। यह घटना मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन से पहले हुई। ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को बेनी जॉनसन नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया था। 8-सेकंड की क्लिप में, जिल बाइडेन को दूसरे सज्जन डौग एम्हॉफ के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने हाथ मिलाया और होठों पर एक किस करते हुए आगे बढ़ी। बाद में जिल एम्हॉफ के बगल में खड़ी हो गई।
बेनी जॉनसन ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “क्या जिल बाइडेन ने सिर्फ कमला हैरिस के पति को लिप्स पर किस किया?” ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा गया। ट्विटर यूजर्स ने जाहिर तौर पर कमेंट्स सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाओं की भरमार लगा दी। उनके आसपास की भीड़ स्नेह के अजीबोगरीब प्रदर्शन से परेशान नहीं हुई और ताली बजाती रही।