PM Modi को 16000 किलोमीटर दूर से भेजा गया खास तोहफा, फुटबॉल फैंस गिफ्ट देखकर हो जाएंगे खुश
PM Modi को 16000 किलोमीटर दूर से भेजा गया खास तोहफा, फुटबॉल फैंस गिफ्ट देखकर हो जाएंगे खुश


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। आम लोगों के अलावा अलग अलग फिल्ड के दिग्गज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके चाहने वालों ने ऐसा ही एक खास गिफ्ट भेजा है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह फरवरी को कर्नाटक के बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी को खास तौर से 16000 किलोमीटर दूर से आया एक गिफ्ट भेंट किया गया है। ये गिफ्ट अर्जेंटीना से आया है, जो कि बेहद खास है।
ये गिफ्ट काफी खास इसलिए है क्योंकि ये ना सिर्फ हजारों किलोमीटर दूर अर्जेंटीना से आया है बल्कि इसे दुनिया के चुनिंदा खास लोगों में शुमार, फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री के लिए भेजा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की एनर्जी कंपनी वाईपीएफ के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने लियोनेल मेस्सी के नाम वाली अर्जेंटीना की जर्सी भेंट की है। इस जर्सी में मेस्सी का नाम और उनका नंबर 10 भी लिखा हुआ है।
मोदी ने दी थी शुभकामनाएं
बता दें कि वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप विजेता बनने के बाद दुनिया भर से अर्जेंटीना की टीम और लियोनेल मेस्सी को शुभकामनाएं मिल रही थी। इसी बी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शानदार खेल दिखाने के लिए मेस्सी के नेतृत्व में खेली अर्जेंटीना की टीम की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट में लिखा था कि यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मुकाबलों के तौर पर याद किया जाएगा। अर्जेंटीना को #FIFAWorldCup चैंपियन बनने पर बधाई। टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जेंटीना और मेस्सी के लाखों भारतीय फैंस भी इस जीत के लिए खुशी मना रहे है।
पीएम मोदी ने की फैक्ट्री समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की महान भारतीय परंपरा को कर्नाटक ने सशक्त किया है। इसमें भी तुमकुरु का विशेष स्थान है। सिद्धगंगा मठ की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। 2014 से पहले के 15 सालों में जितना निवेश एयरोस्पेस सेक्टर में हुआ उसका 5 गुना पिछले 8-9 वर्षों में हो चुका है। आज हम अपनी सेना को मेड इन इंडिया हथियार तो दे ही रहे हैं बल्कि हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गया।
