India हमेशा भूटान का एक विश्वसनीय मित्र रहेगा : बिरला
India हमेशा भूटान का एक विश्वसनीय मित्र रहेगा : बिरला

बिरला
नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि भारत हमेशा भूटान का एक विश्वसनीय मित्र रहेगा। उन्होंने भूटान के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा कि इस साल के केंद्रीय बजट में पड़ोसी देश को 2,400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। भूटान के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वांगचुक नामग्याल की अगुवाई वाले भूटान के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भी संसद भवन में मुलाकात की।
बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘पड़ोस पहले’’ की नीति ने भारत-भूटान संबंधों को एक नयी दिशा दी है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत हमेशा भूटान का एक विश्वसनीय मित्र रहेगा। बिरला और नामग्याल ने दोनों देशों की संसदों के बीच सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।