Bollywood

खाट पर चाय पीते हुए Shehnaaz Gill ने शेयर की तस्वीरें, फैन ने कहा ‘इससे कहते हैं शुद्ध देसी वाइब्स’

खाट पर चाय पीते हुए Shehnaaz Gill ने शेयर की तस्वीरें, फैन ने कहा 'इससे कहते हैं शुद्ध देसी वाइब्स'

एक्ट्रेस शहनाज गिल पिछले कुछ सालों में इंटरनेट की सेनशेशन बन गयी हैं। बिग बॉस 13 में आगर मशहूर हुई शहनाग गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान खान से शहनाज गिल का काफी खूबसूरत रिश्ता रहा हैं। बिग बॉस 13 में शहनाज के लिए स्टैंड लेते हुए सलमान खान को कई बार देखा गया। मंच पर एक अच्छा रिलेशन निभाने के बाद भी शहनाज को सलमान खान की पार्टियों में भी देखा गया। शहनाज गिल अक्सर अपने अनोखे पोस्ट से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचती हैं। 6 फरवरी को अभिनेत्री ने तस्वीरें साझा कीं, जहां उन्हें एक खाट पर चाय की चुस्की लेते हुए देखा जा सकता है।

शहनाज गिल ने कहा ‘चाय पीलो’

कानों के पीछे दुपट्टे चढ़ा कर एक दम देसी अंदाज में, नारंगी सलवार सूट पहने शहनाज गिल तस्वीरों में चाय की चुस्की लेते हुए शुद्ध देसी वाइब्स दे रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दोस्तों चाय पीलो।

शहनाज की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रिया

विक्की कौशल, केन फर्न्स और कई अन्य लोगों ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। उरी अभिनेता ने शहनाज़ को सही किया और लिखा, “चा*,” जबकि केन ने टिप्पणी की, “वाह !! एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “इससे कहते हैं शुद्ध देसी वाइब्स क्यों हैं ना #shehnaazgill।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!