Davis Cup: उजबेकिस्तान को हराकर अमेरिका ग्रुप चरण में
Davis Cup: उजबेकिस्तान को हराकर अमेरिका ग्रुप चरण में


Davis Cup: उजबेकिस्तान को हराकर अमेरिका ग्रुप चरण में
वाशिंगटन। अमेरिका ने उजबेकिस्तान को 4 . 0 से हराकर डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण में प्रवेश कर लिया। अमेरिका के राजीव राम और आस्टिन क्राइजेक ने सर्जेइ फोमिन और संजार फेजीव को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर जीत पर मुहर लगा दी। इससे पहले टॉमी पॉल और मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने ताशकंद में शुक्रवार को एकल मैच जीते थे। डेनिस कुडला ने आमिर मिलुशेव को 6 . 4, 6 . 4 से हराया। स्विटजरलैंड, सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीत लिये।
स्विटजरलैंड ने जर्मनी को 3 . 2 से हराया जबकि फ्रांस ने हंगरी को इसी अंतर से मात दी। सर्बिया ने नॉर्वे को 4 . 0 से हराया और ब्रिटेन ने कोलंबिया को 3 . 1 से मात दी। स्वीडन ने बोस्निया पर 3 . 1 से जीत दर्ज की। इस सप्ताह होने वाले 12 क्वालीफायर के विजेता सितंबर में डेविस कप फाइनल ग्रुप चरण में पहुंचेंगे जहां गत चैम्पियन कनाडा, उपविजेता आस्ट्रेलिया और वाइल्ड कार्डधारी इटली और स्पेन पहुंच चुके हैं। आठ टीमें नवंबर में स्पेन में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में जगह बनायेंगी।
