उद्योग जगत

Adani group की कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख

Adani group की कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख

नयी दिल्ली। अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि समूह की कई अन्य कंपनियों के शेयरों में नुकसान था। अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी। इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता। अडाणी समूह की चार कंपनियां सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रही थीं। वहीं पांच अन्य कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं। बीएसई में अडाणी एंटरप्राइजेज 10 प्रतिशत चढ़कर 3,038.35 रुपये पर और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन भी 10 प्रतिशत बढ़कर 658.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, अडाणी समूह की पांच अन्य कंपनियों के शेयर नुकसान में थे। अडाणी पावर पांच फीसदी गिरकर 235.65 रुपये पर था। अडाणी ट्रांसमिशन 13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,746.70 रुपये पर और अडाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,320 रुपये कारोबार कर रहा था। अडाणी टोटल गैस 17 फीसदी गिरकर 2,425 रुपये पर और अडाणी विल्मर करीब पांच प्रतिशत गिरकर 491.45 रुपये पर आ गया। एसीसी लिमिटेड के शेयर नौ प्रतिशत चढ़कर 2,055.10 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 419.25 रुपये पर पहुंच गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!