राष्ट्रीय

Pariksha Pe Charcha: गृह मंत्री शाह ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की तारीफों के बांधे पुल, बोले- यह है मास्टरक्लास

Pariksha Pe Charcha: गृह मंत्री शाह ने 'परीक्षा पे चर्चा' की तारीफों के बांधे पुल, बोले- यह है मास्टरक्लास

गृह मंत्री शाह ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की तारीफों के बांधे पुल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण के तहत छात्रों शिक्षकों अभिभावकों और अन्य के साथ चर्चा की। अमित शाह ने कहा कि बातचीत देश के युवाओं के दिमाग को समृद्ध करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की सराहना की। गृह मंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सेल्फ मैनेजमेंट के लिए मास्टरक्लास बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण के तहत छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य के साथ चर्चा की।

गृह मंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की तारीफों के बांधे पुल
अमित शाह ने कहा कि बातचीत देश के युवाओं के दिमाग को समृद्ध करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समय और तनाव प्रबंधन के समाधान और गैजेट पर निर्भरता को कम करना दक्षता बढ़ाने के नए मंत्र हैं।

पीएम ने की परीक्षा पे चर्चा
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम ने कहा, ‘मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।’ उन्होंने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

पीएम ने छात्रों को दी सलाह

पीएम मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि समय प्रबंधन केवल परीक्षाओं के लिए ही नहीं, बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण है, बस अपने काम को प्राथमिकता दें। आप घर में अपनी मां को काम करते हुए देखिए, उनका टाइम मैनेजमेंट परफेक्ट होता है। आपको माइक्रो मैनेजमेंट करना है कि किस विषय को कितना टाइम देना है।

मोदी ने छात्रों को दबाव में ना रहने की सलाह दी।

पीएम ने छात्रों से की बात
पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा। चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!