राष्ट्रीय
खटीक युवक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के खटीक समाज के अध्यक्ष शंकरलाल, उक्त आरोपी युवक ने पूरे समाज से मांगी माफी
खटीक युवक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के खटीक समाज के अध्यक्ष शंकरलाल, उक्त आरोपी युवक ने पूरे समाज से मांगी माफी




राजस्थान- आज दिनांक 22 जनवरी 2023 को दीपक खटीक की मूंछ रखने पर जिस शख्स ने आपत्ति जताई थी, उसने पहले माफी मांग ली थी लेकिन पूरे संपूर्ण खटीक समाज से माफी नहीं मांगी थी इसलिए आज खटीक समाज राष्ट्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर जी ने फोन करके उसको उसी की भाषा में समझाया और फोन किया और पूरे भारतवर्ष के खटीक समाज से माफी मंगवाई। उक्त व्यक्ति की माफी मांगते समय आंखों से आंसू आ गए और जुबान लड़खड़ा गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक शंकर लाल जी खटीक जो समाज के लिए 24 घंटा तैयार रहते हैं, अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन यह समाज के लिए जीते हैं, गर्व है कि खटीक समाज में ऐसे भी लोग अध्यक्ष हैं जो समाज के लिए कुछ भी कर जाएंगे और समाज को न्याय दिलाये।।
