उद्योग जगत

Car Sale: अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी यह कारें, लिस्ट में कई लोकप्रिय गाड़ियां शामिल, जाने वजह

Car Sale: अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी यह कारें, लिस्ट में कई लोकप्रिय गाड़ियां शामिल, जाने वजह

Car Sale: अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी यह कारें, लिस्ट में कई लोकप्रिय गाड़ियां शामिल, जाने वजह
भारत में कार मार्केट का अपना दबदबा रहा है। मार्केट में लगातार नई गाड़ियां आ रही है। वहीं, कई पुरानी गाड़ियों की बिक्री बंद हो चुकी है। इन सबके बीच 1 अप्रैल 2023 से 17 गाड़ियों की बिक्री बंद होने जा रही है। आज हम आपको गाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि अप्रैल से बंद हो जाएंगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार 1 अप्रैल से नया नियम लागू करने जा रही है। इन 17 गाड़ियों के नामों में कई लोकप्रिय गाड़ियां भी शामिल हैं।

1 अप्रैल 2023 से जो गाड़ियां बंद हो रही है उनमें टाटा अल्टरोज डीजल, महिंद्रा मराजो, महिंद्रा अल्टुरस जी4, महिंद्रा केयूवी 100, स्कोडा सुपर्ब, हौंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, हौंडा सिटी फिफ्थ जनरेशन डीजल, होंडा अमेज, डीजल होंडा जैज़, होंडा wr-v शामिल है। इसके अलावा मारुति सुजुकी अल्टो 800, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पैट्रोल, हुंडई i20 डीजल, हुंडई वेरना डीजल, रेनो क्विड 800 और निसान किक्स शामिल है।

दरअसल, सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। यही कारण है कि सरकार की ओर से 1 अप्रैल को नया नियम लागू किया जा रहा है। नया नियम उत्सर्जन मानदंडों को लेकर है। इस नियम के लागू होने के साथ ही इन गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे में इन गाड़ियों के प्रशंसकों के लिए यह बुरी खबर है। बाजार में इन गाड़ियों की कीमत कम थी। लेकिन अब अगर इन गाड़ियों को मॉडिफाई कर दोबारा बाजार में उतारा जाएगा तो कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!