उद्योग जगत

Salasar Techno Engineering को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

Salasar Techno Engineering को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

नयी दिल्ली। घरेलू कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, यह ठेका 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी, 11 केवी, 400 वी लाइन और वितरण प्रणाली नेटवर्क के डिजाइन और निर्माण सहित सामग्री, संबंधित सामान और आवश्यक स्थापना सेवाओं की खरीद के लिए है।

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) की ये परियोजनाएं पड़ोसी देश के डांग, रुकुम पूर्व और बैतादी जिलों में स्थित हैं। कंपनी ने बताया कि यह काम अगले 24 महीनों में पूरा किया जाना है। एसटीईएल प्रबंधन दल के शशांक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को भारत से बाहर यह पहला ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) ठेका मिला है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!