Online Fraud Case । मंगवाया था लैपटॉप, कंपनी ने डिलीवर किए घुंघरू, युवक को लगी 65 हजार की चपत
Online Fraud Case । मंगवाया था लैपटॉप, कंपनी ने डिलीवर किए घुंघरू, युवक को लगी 65 हजार की चपत

Online Fraud Case । मंगवाया था लैपटॉप, कंपनी ने डिलीवर किए घुंघरू, युवक को लगी 65 हजार की चपत
ऑनलाइन शॉपिंग, आज के समय में लोगों की पहली पसंद बनकर उभर रही है। ऑनलाइन साइट पर सभी जरुरी चीजें सस्ते से लेकर महंगे दामों पर मौजूद है, यहीं वजह है कि पिछले कुछ सालों में लोगों का ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ रुझान ज्यादा बढ़ा है। ऑनलाइन साइट पर शॉपिंग करने के कई फायदे हैं, लेकिन कई बार लोग इसके चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऑनलाइन ठगी का ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है। यहाँ के रहने वाले एक व्यक्ति ने लैपटॉप आर्डर किया था, जिसके बदले उसे घुंघरू की डिलीवरी की गयी। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले विकास शर्मा ने 27 दिसंबर को ऑनलाइन साइट अमेजन पर एक अच्छा ऑफर देखकर 65 हजार का लैपटॉप आर्डर किया। आर्डर की पेमेंट युवक ने क्रेडिट कार्ड के जरिए की थी। युवक ने जो पैकेज आर्डर किया था, उसमें लैपटॉप के साथ बैग, की-बोर्ड और माउस भी मौजूद थे। युवक को उसका आर्डर 1 जनवरी को दो पैकेज में डिलीवर हुआ।
युवक ने जब एक पैकेज खोला तो उसमें उसे बैग, की-बोर्ड और माउस मिले, लेकिन दूसरा पैकेज खोलते ही युवक के होश उड़ गए। दूसरे पैकेज में युवक को लैपटॉप की बजाय घुंघरू मिले, जिसे देखकर वह हैरान रह गया। उसने इस बात की शिकायत अमेज़न में की तो कंपनी ने उसकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद युवक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। युवक ने अपनी शिकायत में आर्डर के बिल और अन्य अहम जानकारी जोड़ी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें शिकायत मिली है, जिसकी छानबीन जारी है।