उद्योग जगत

Auto Expo: महिंद्रा Thar को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी लेकर आई यह कार, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

Auto Expo: महिंद्रा Thar को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी लेकर आई यह कार, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में कई गाड़ियों से पर्दा हट रहा है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने जबरदस्त कार पेश की है। मारुति सुजुकी ने इस ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित जिम्नी से पर्दा हटा दिया है। जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा के थार से होने वाला है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि जिम्नी 5 डोर वर्जन में है जबकि महिंद्रा थार थ्री डोर वर्जन में आती है। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि थार भी अब आने वाले दिनों में 5 डोर में लॉन्च होगी। इसका मतलब साफ है कि भविष्य में थार और जिम्मी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, मारुति सुजुकी की ओर से जिम्नी की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट की ओर से दावा किया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख से शुरू होगी। फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग शुरू की गई है। जिम्नी को काफी अट्रैक्टिव लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें के सीरीज 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो इसे दमदार बनाता है। यह इंजन 104.8 पीएस की पावर के साथ 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सेफ्टी के लिहाज से भी यह काफी महत्वपूर्ण है। इसमें 6 ईयर बैक दिए गए हैं। साथी साथ रियर व्यू कैमरा है। इसे फोर व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया गया है। यह कार 5 सीटर है। इसकी लंबाई 3,985 एमएम है जबकि चौड़ाई 1,645 एमएम की है। ऊंचाई की बात करें तो यह 1720 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें जबरदस्त दी गई है और वह है 210mm की।

कार में कई जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 9.0 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंसियल शामिल है। एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने यहां वाहन प्रदर्शनी-2023 में उत्पादों का अनावरण करते हुए कहा कि कंपनी का मध्यम अवधि का लक्ष्य 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करना और एसयूवी खंड में पहले स्थान पर आना है। ताकेउची ने कहा, मुझे विश्वास है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष 2023-24 में एसयूवी खंड में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!