उद्योग जगत

मप्र में जलाशयों में लगेंगे तीन सौर बिजलीघर, 7,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा

मप्र में जलाशयों में लगेंगे तीन सौर बिजलीघर, 7,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा

मध्य प्रदेश में कुल 7,500 करोड़ रुपये के निवेश से जल क्षेत्रों में तीन सौर बिजलीघर लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। राज्य के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन बुधवार को नवकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित सत्र में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक इस सम्मेलन के दौरान राज्य के ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में बताया गया कि कुल 7,500 करोड़ रुपये की लागत से जल क्षेत्रों में तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं राज्य के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध क्षेत्र में पानी की सतह पर लग रहे 600 मेगावॉट के सौर बिजलीघर के अलावा होंगी। अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कुल 16,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में इकाइयां लगाने पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!