उद्योग जगत

डेढ़ लाख से कम कीमत में घर लाएं Hyundai की ये कारें, टेस्ट ड्राइव का भी मिलेगा मौका

डेढ़ लाख से कम कीमत में घर लाएं Hyundai की ये कारें, टेस्ट ड्राइव का भी मिलेगा मौका

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड कारों का डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वाहन निर्माता कंपनियां भी नई-नई कारों को लॉन्च कर रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए मात्र 1.50 लाख के अंदर आने वाली सेकंड हैंड कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। हालांकि दोनों मॉडल मार्केट में बंद हो चुके हैं, लेकिन सेकंड हैंड मार्केट में आज भी डिमांड है।

HYUNDAI i10 ERA

आज हमारी सेकेंड हैंड लिस्ट में HYUNDAI i10 ERA और HYUNDAI i10 MAGNA शामिल हैं। टॉप मॉडल की कीमत 4.25 लाख है। ये 13.2 kmpl का प्रमाणित माइलेज देती है। जो 67@5500 और 99@2800 की अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ये कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्टोन ब्लैक, अल्पाइन ब्लू, डीप ओशन ब्लू, ऑयस्टर ग्रे, ब्लशिंग रेड, इलेक्ट्रिक रेड, शैम्पेन गोल्ड, स्लीक सिल्वर, वर्चुअल येलो और क्रिस्टल व्हाइट।

HYUNDAI i10 MAGNA

Hyundai i10, MAGNA 1.2 i10 लाइनअप में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। i10 (2007-2010) की कीमत 4.59 लाख रुपये है। यह 12.8 kmpl का माइलेज देती है। यह मैग्ना 1.2 वैरिएंट क्रमशः 80@5200 और 111@4000 की अधिकतम पावर शक्ति और टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने इस कार को कुल 10 कलर ऑप्शन: स्टोन ब्लैक, अल्पाइन ब्लू, डीप ओशन ब्लू, ऑयस्टर ग्रे, ब्लशिंग रेड, इलेक्ट्रिक रेड, शैम्पेन गोल्ड, स्लीक सिल्वर, वर्चुअल येलो और क्रिस्टल व्हाइट में पेश किया था।

2008 HYUNDAI i10 ERA

कीमत 1,05,000 रुपये है। इसमें आपको टेस्ट ड्राइव भी मिल रही है। अब तक ये कार कुल 1,03,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये कार पेट्रोल से चलती है। दिल्ली में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

2010 HYUNDAI i10 MAGNA

इस कार की कीमत 1,05,000 रुपये है। ब्रिकी के लिए ये दिल्ली में उपलब्ध है। अब तक ये कार कुल 99,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये कार पेट्रोल से चलती है। इसमें आपको टेस्ट ड्राइव का भी टाइम मिलता है।

2010 HYUNDAI i10 MAGNA

इस कार की कीमत 1,70,000 रुपये है। ब्रिकी के लिए ये गुरुग्राम में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 55,300 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसके साथ ही आप इसे चलाकर भी देख सकते हैं।

2009 HYUNDAI i10 ERA

आपको ये कार 1,70,000 रुपये में मिल जाएगी। इसके साथ ही आप इस कार को टेस्ट ड्राइव के जरिए चेक भी कर सकते हैं। आपको बता दें पेट्रोल से चलने वाली ये कार अब तक कुल 18,000 तक चल चुकी है। ये कार दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

jagran

2010 HYUNDAI i10 1.1L IRDE ERA SPECIAL EDITION

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 1,85,000 रुपये में आप इसे दिल्ली से खरीद सकते हैं। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 15,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें आपको टेस्ट ड्राइव भी मिल रही है।

2009 HYUNDAI i10 MAGNA

इंडियन मार्केट में ये कार दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 70,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को मालिक पहली बार सेल कर रहा है। ये कार 1.5 लाख रुपये में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!