Pratapgarh News: दुखद! बेसहारा वृद्ध ने ठंड से बचने के लिए जला दिए कपड़े, फिर भी हो गई मौत
Pratapgarh News: दुखद! बेसहारा वृद्ध ने ठंड से बचने के लिए जला दिए कपड़े, फिर भी हो गई मौत

प्रतापगढ़ में बेसहारा वृद्ध की ठंड से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
प्रतापगढ़ कुंडा के शेखपुर आशिक के पास मदरियापुर रोड पर जानलेवा हो चुकी ठंड से बचने को एक बेसहारा वृद्ध ने तो अपने बदन के कपड़े तक अलाव की तरह जला डाले फिर भी ठंड ने उसकी जान ले ली।
जानलेवा हो चुकी ठंड से बचने को लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। एक बेसहारा वृद्ध ने तो अपने बदन के कपड़े तक अलाव की तरह जला डाले, फिर भी ठंड ने उसकी जान ले ली। हृदय को झकझोर देने वाली यह घटना कुंडा के शेखपुर आशिक के पास मदरियापुर रोड पर हुई। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी।
वृद्ध ने ठंड से बचने को अपने कपड़े तक जला डाले थे
जानकारी के मुताबिक, करीब 68 साल का एक वृद्ध बेसहारा था। वह मदरियापुर के आसपास के घरों में मांगकर खाता था और शरीर से बहुत दुर्बल था। शुक्रवार सुबह उसका अकड़ा हुआ शव नग्न दशा में देखकर लोग स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर कोई पहचान नहीं सका। लोगों का कलेजा तब मुंह को आ गया, जब शव के बगल जलाए गए सूखी पत्तियों व कपड़ों की राख देखी गई। इससे अनुमान लगाया गया कि वृद्ध ने ठंड से बचने को अपने कपड़े तक जला डाले, पर उसकी जान न बच सकी।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
वह गुरुवार रात चार डिग्री वाले कातिल मौसम की भेंट चढ़ गया। उसके पास रहने का ठिकाना होता, गर्म कपड़े होते तो शायद वह यूं न मरता। उसकी मौत प्रशासन व समाज दोनों के लिए सवाल छोड़ गई है। अगर वह दो-तीन दिन से बिना कपड़ों के बताया जा रहा है तो यह भी मानवता के लिए शर्मनाक ही कहा जाएगा। फिलहाल दो घंटे तक पहचान कराने के प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल उदयवीर का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों ने इतना बताया है कि वह भीख मांगकर गुजारा करता था।