Meerut News: पांच साल की बच्ची के अपहरण से मची सनसनी, रात में घर से निकली थी मासूम, सीसीटीवी में दिखा युवक
Meerut News: पांच साल की बच्ची के अपहरण से मची सनसनी, रात में घर से निकली थी मासूम, सीसीटीवी में दिखा युवक

Meerut News: मेरठ के टीपी नगर से पांच साल की बच्ची का अपहरण हुआ है।
Meerut News टीपीनगर से देर रात पांच साल की बच्ची को अगवा हो गई। फुटेज में बच्ची को युवक ले जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस की टीम अपहरण करने वाले युवक की तलाश में जुटी हैं। युवक की पहचान के प्रयास भी चल रहे हैं।
मेरठ, मेरठ में टीपी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर से घर से रात 11 बजे निकली पांच साल की बच्ची को युवक अगवा कर ले गया। परिवार को रात करीब दो बजे बच्ची के गायब होने की जानकारी मिली। उसके बाद सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें सामने आया कि घर से निकली बच्ची को युवक अगवा कर अपने साथ ले गया है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कर तलाश कर रही है।
मकान का निर्माण करा रहे हैं वीरेंद्र
मुल्तान नगर निवासी वीरेंद्र कुमार किराए के मकान में रहते है। वीरेंद्र ने पास में ही अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू करा रखा है। रात करीब 11 बजे वीरेंद्र की पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टो अकेली ही कुंडी खोल कर घर से निकल गई, जो निर्माणाधीन मकान पर जा रही थी। रास्ते में ही मानवी को अज्ञात युवक ने उठा लिया और अपने साथ ले गया। रात दो बजे वीरेंद्र के परिवार की नींद टूटी। देखा कि बिस्तर पर मानवी नहीं है। उसके बाद मानवी की तलाश की गई। सुबह पांच बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
बच्ची के अगवा होने की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ और टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी में सामने आया की बच्ची घर से खुद ही अकेली निकल रही है। उसके बाद सड़क पर किसी युवक ने बच्ची को उठाया और अपने साथ ले गया। थाना प्रभारी संत शरण का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में आए युवक की पहचान कर तलाश की जा रही है।