Bigg Boss 16: प्रियंका की भविष्यवाणी हुई सच, मंडली के इस कंटेस्टेंट ने घोपा दोस्त की पीठ पर छुरा
Bigg Boss 16: प्रियंका की भविष्यवाणी हुई सच, मंडली के इस कंटेस्टेंट ने घोपा दोस्त की पीठ पर छुरा

Bigg Boss 16 बिग बॉस का गेम अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बना जा रहा है। हाल ही में प्रियंका चहर चौधरी द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हो गई और मंडली के इस सदस्य ने अपने दोस्त को धोखा दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस को शुरू हुए तीन महीने हो चुके हैं। इस शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए चैनल की तरफ से सलमान खान के इस विवादित शो को 1 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। अंकित गुप्ता और विकास मानकतला के एविक्शन के बाद अब भी शो में 11 से 12 कंटेस्टेंट बाकी हैं। इस शो में जहां प्रियंका की पलटन से एक-एक करके कंटेस्टेंट कम हो रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ साजिद खान की मंडली से हर कंटेस्टेंट हफ्ते दर हफ्ते सुरक्षित हो जाता है। हाल ही में प्रियंका चहर चौधरी टीना के साथ बैठे हुए साजिद और शिव की मंडली को लेकर भविष्यवाणी करते हुए नजर आए थे।
मंडली के दो सदस्यों ने दिया एक-दूसरे को धोखा
बीते एपिसोड में जब प्रियंका चाहर चौधरी अब्दु रोजिक से बात कर रही थीं, तो उस दौरान साजिद खान की मंडली और अर्चना ये कहते हुए दिखाई दिए कि प्रियंका कैमरे में दिखने के लिए अब्दु का इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बारे में बात करते हुए प्रियंका को-कंटेस्टेंट टीना से ये कहती हुई दिखाई दीं कि ये लोग अभी हम लोगों को नॉमिनेट कर रहे हैं, जल्द ही वह समय आएगा, जब ये लोग एक-दूसरे पर ही निशाना साधेंगे। प्रियंका की इस बात में हां में हां मिलाते हुए टीना दत्ता ने भी ये कहा कि ये खुद कहते हैं कि हम एक-दूसरे को वक्त आने पर नॉमिनेट करेंगे। प्रियंका की बीते एपिसोड में की गई ये भविष्यवाणी नॉमिनेशन टास्क में सच हो गई और निमृत कौर अहलूवालिया ने अपनी ही मंडली के सदस्य को धोखा दे दिया।
निमृत कौर अहलूवालिया ने इस कंटेस्टेंट को दिया धोखा
बिग बॉस के घर में हाल ही में हर सोमवार की तरह इस वीक भी नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क में सभी घरवाले एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आए। नॉमिनेशन के इस टास्क को बिग बॉस ने हर वीक की तरह ही थोड़े अलग अंदाज में किया। इस टास्क में शिव ने अपनी ही टीम की मेंबर सुम्बुल को नॉमिनेट कर दिया, तो वही सुम्बुल को बचाने के चक्कर में निमृत कौर अहलूवालिया ने मंडली के मास्टरमाइंड मानें जाने वाले साजिद खान को नॉमिनेशन में डाल दिया। निमृत के ऐसा करने से साजिद खान थोड़े उखड़े-उखड़े दिखाई दिए। हालांकि वह निमृत को ये कहते हुए नजर आए कि उन्हें नॉमिनेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले’।
साजिद खान ने निमृत को लेकर कही थी ये बात
साजिद खान जहां शिव, एमसी स्टैन और अब्दु की दोस्ती को लेकर बिल्कुल श्योर हैं, तो वही दूसरी तरफ उन्हें कई बार निमृत की अपने साथ वफादारी को लेकर सवाल उठाते हुए देखा गया है। कुछ हफ्तों पहले ही साजिद शिव से ये कहते हुए दिखाई दिए थे कि वक्त आने पर निमृत अपनी मंडली को भी धोखा दे देगी।