मुजफ्फरनगर

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कोविड की वर्तमान स्थिति और तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन –

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कोविड की वर्तमान स्थिति और तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन -

मुजफ्फरनगर 2 जनवरी 2023 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया जी की अध्यक्षता में जनपद मे कोविड की वर्तमान स्थिति एवं तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ, आईएमए के अध्यक्ष ,सचिव तथा निजी चिकित्सालय के प्रबंधक / मैनेजर , गैस एजेंसी संचालकों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए यदि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तत्काल रुप से पूर्ण कर लिया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कोविड की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कुल 1120 बेड की उपलब्धता है तथा आवश्यकता पड़ने पर 210 अतिरिक्त बेेडो को बढ़ाया जा सकता है ,उन्होंने बताया कि जनपद में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट है जो चारों प्लांट क्रियाशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास 983 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, तथा 45 वेंटीलेटर उपलब्ध है। जनपद में जिला चिकित्सालय , जिला चिकित्सालय महिला सहित समस्त ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 688 निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जनपद में फिलहाल 24 नवंबर 2022 से कोई भी कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया है यदि कोई कोविड केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ में सैंपल भेजा जाएगा।

बैठक में श्री परमहंस मौर्य उपायुक्त उद्योग ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रशांत कुमार,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम ,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, डीएमसी तरन्नुम ,आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी आईएमए ,सचिव प्रदीप कुमार सहित निजी अस्पतालों की प्रबंधक एवं गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!