उद्योग जगत

44 बिलियन डॉलर की डील से लेकर Twitter Files तक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इन वजहों से सुर्खियों में रही

44 बिलियन डॉलर की डील से लेकर Twitter Files तक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इन वजहों से सुर्खियों में रही

Elon Musk Twitter Deal 2022 Recap । 44 बिलियन डॉलर की डील से लेकर Twitter Files तक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इन वजहों से सुर्खियों में रही

इस साल एलन मस्क और उनकी ट्विटर डील सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। टेस्ला के मालिक ने 13 अप्रैल को जैसे ही ट्विटर को खरीदने की घोषणा की, वैसे ही सोशल मीडिया साइट पर हलचल मच गयी थी। मस्क की 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चर्चित ट्विटर डील 28 अक्टूबर को पूरी हुई। ट्विटर के नए मालिक बनते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कंपनी में चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने कंपनी में छंटनी का ऐलान कर दिया और वर्क फ्रॉम होम भी ख़त्म कर दिया। फिर आठ डॉलर प्रति माह वाली ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की गयी। ट्विटर डील में अब तक क्या हुआ पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

ट्विटर को खरीदने के लिए क्यों बेताब हैं मस्क, अधिग्रहण नहीं होगा आसान, बोर्ड ने लिया Poison pill का सहारा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जिनके पास टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनिया हैं। उस एलन मस्क ने अब ट्विटर पर दावा बोल दिया है। 13 अप्रैल को सोशल मीडिया की दुनिया में उस वक्त हलचल मच गई जब एलन मस्क ने शाम को ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। एलन मस्क लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए भारी रकम देने को तैयार हैं। उन्होंने कंपनी के हरेक शेयर के लिए 54.20 डॉलर देने की पेशकश की है। इस हिसाब से कंपनी की वैल्यू 43 अरब डॉलर बैठती है।

Elon Musk ने Twitter को खरीदा, 44 बिलियन डॉलर में बिक गई कंपनी, यहां जानें सबकुछ

अरबपति उद्यमी एलोन मस्क ने ट्विटर इंक को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद ट्विटर नये मालिक बन गये हैं। यह इतिहास में सबसे बड़े लीवरेज्ड बायआउट सौदों में से एक है। यह आधिकारिक हो गया है कि एलोन मस्क ने आखिरकार ट्विटर में लगभग $44 बिलियन, $54.20 प्रति शेयर, और यह सब नकद में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पिछले कई हफ्तों से मस्क के ऑफर का मूल्यांकन कर रही है।

Elon Musk का बड़ा ऐलान, ट्विटर डील को होल्ड पर डाल दिया

सोशल मीडिया पर भी ट्विटर और मस्क को लेकर खबरें लगातार आती रहती हैं। लेकिन अब ट्विटर को लेकर मस्क की तरफ से चौंकाने वाला बयान सामने आया है। टेस्ला के प्रमुख एलोन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि स्पैम और फर्जी खातों पर लंबित विवरण के कारण उनकी 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील अस्थायी रूप से होल्ड पर है।

चिड़िया आजाद हो गई: अब क्या होंगे बदलाव, मस्क और पराग कैसे बने दुश्मन, क्या है Twitter डील की इनसाइड स्टोरी?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर का अपना अधिग्रहण पूरा कर लिया है। 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चर्चित ट्विटर डील पूरी हो चुकी है। जिसके बाद जैसा की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था, टेस्ला के संस्थापक ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कंपनी में चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया। मस्क का निर्णय आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अग्रवाल पर स्पैम-बॉट खातों की संख्या पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है।

Elon Musk ने Twitter से भारतीय कर्मचारियों को चुन-चुन के निकाला! अरबपति बिजनेसमैन ने सफाई में कहा- मेरे पास कोई विकल्प नहीं

ट्विटर के नये बॉस बनते ही एलोन मस्क ने कंपनी में छंटनी का ऐलान कर दिया। एलोन मस्क ने कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के काम करने के तरीके में भी परिवर्तन किया और वर्क फ्रॉम होम के सेवा को भी समाप्त कर दिया। एलोन मस्क के नये बॉस बनने से वहां काम करने वाले कर्मचारी तनाव में थे क्योंकि कंपनी में छंटनी होने वाली थी। पहले एलोन मस्क ने कहा था कि छंटनी के बारे में नहीं सोचा जा रहा है लेकिन बाद में वह अपनी बात से पलट गये और छंटनी होने की खबरें सामने आने लगी।

Twitter के नए बॉस का नया फरमान, कर्मचारियों के भेजे अपने पहले मेल में खत्म किया वर्क फ्रॉम होम

ट्विटर के बहुत सारे कर्मचारियों की छंटनी की गई अब एक नए फरमान के साथ ट्विटर के नए बॉस सामने आए हैं। न्यू ट्विटर इंक के मालिक एलन मस्क ने देर रात पहली बार अपने कर्मचारियों को “आने वाले कठिन समय” के लिए तैयार रहने के लिए ईमेल किया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ईमेल के कहा गया है कि अब ट्विटर में रिमोट वर्क का ऑप्शन नहीं है।

बैन हटने के बाद भी ट्वीट नहीं कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क बोले- क्या फर्क पड़ता है, हमने अपनी गलती ठीक कर दी

डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल हुए कुछ दिन हो चुके हैं, लेकिन कभी इस प्लेटफॉर्म पर बेहद सक्रिय रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी तक कुछ ट्वीट नहीं किया है। हालांकि यह एलोन मस्क को परेशान नहीं करता है। नए ट्विटर बॉस ने व्यक्त किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के खाते को बहाल करना ट्विटर की ओर से एक ‘गंभीर गलती’ को सुधारने के बारे में है। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा मैं ट्रम्प के ट्वीट न करने से परेशान नहीं हूं।

Twitter: फिर से शुरू हो सकता है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन, वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह आठ डॉलर, आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क

ट्विटर एक बार फिर अपनी ‘ब्लू चेकमार्क’ सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा है। एक महीने पहले उसकी यह कोशिश नाकाम रही थी। सोशल मीडिया कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदने देगी ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। ब्लू चेकमार्क मूलत: ऐसी कंपनियों, हस्तियों, सरकारी संस्थाओं और पत्रकारों को दिया जाता है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित होते हैं।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से जुडे़ राज खोलने वाला Twitter Files है क्या? अब तक 4 सीरीज जारी, अभिव्यक्ति की आजादी दबाने वालों से भारत कैसे निपटेगा?

अमेरिका की राजनीति में भूचाल मचाने वाली ट्विटर फाइल्स की अब तक चार कड़ियों को भी जारी किया जा चुका है, जिसे ट्विटर फाइल्स का नाम दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये ट्विटर फाइल्स, कौन से राज इसके जरिए दुनिया के सामने आए हैं। सबसे अहम हमारे देश भारत की इस सब पर क्या प्रतिक्रिया है और इससे निपटने की तैयारी कैसी है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आज अभिव्यक्ति का एक बड़ा माध्यम बन गया है। इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। लोग ट्विटर के जरिए अपनी बात भी रखते हैं। हालांकि, बड़ी खबर यह आ रही है कि 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि 40 करोड़ यूजर्स के डाटा को हैकर द्वारा चोरी कर लिया गया है और इन डाटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!