ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

तृणमूल में शामिल हो सकते हैं मुकुल रॉय, आज होगी ममता बनर्जी से मुलाकात

तृणमूल में शामिल हो सकते हैं मुकुल रॉय, आज होगी ममता बनर्जी से मुलाकात

तृणमूल में शामिल हो सकते हैं मुकुल रॉय, आज होगी ममता बनर्जी से मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुकुल रॉय आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि पहले मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में ही थे। लेकिन 2017 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया था। मुकुल रॉय की एक बार फिर से घर वापसी की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि मुकुल रॉय आज तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। इस समय ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे

पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी की मुख्य वजह शुभेंदु अधिकारी बताए जा रहे हैं। जब से भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तबसे मुकुल रॉय की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। यह भी खबर रही कि जब मुकुल रॉय और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तब भाजपा की ओर से कोई खोज खबर नहीं ली गई। इसी वजह से वह नाराज हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी उस समय खुलकर सामने आ गई जब उनके बेटे ने साफ तौर पर कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है। माना जा रहा है कि उनके बेटे भी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मुकुल रॉय कृष्णा नगर से विधायक हैं। उन्हें भाजपा ने कृष्णा नगर से उम्मीदवार बनाया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!