अंतर्राष्ट्रीय

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता 29 दिसंबर से लागू होगा

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता 29 दिसंबर से लागू होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) बृहस्पतिवार यानी 29 दिसंबर से लागू होगा। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हजारों भारतीय उत्पादों मसलन कपड़ा और चमड़े को शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध करायी जा सकेगी। निर्यातकों और उद्योग के जानकारों के अनुसार, इस समझौता से पांच साल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ईसीटीए) पर इस साल दो अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे।

इससे 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलिया के बाजार में शुल्कमुक्त पहुंच मिलेगी। समझौते से श्रम प्रधान क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ होगा। इनमें कपड़ा और परिधान, कुछ कृषि तथा मछली उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल के सामान, आभूषण, मशीनरी और बिजली के सामन शामिल हैं। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यातकों के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है।

खान ने कहा, ‘‘यह समझौता लागू होने के पहले दिन से यानी 29 दिसंबर से हमारे लिए अपार अवसर उपलब्ध करायेगा।’’ समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से मूल्य के लिहाज से करीब 96.4 प्रतिशत निर्यात (मूल्य के आधार पर) शून्य-शुल्क पहुंच की पेशकश कर रहा है। इसमें कई ऐसे उत्पाद शामिल हैं जिस पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया चार-पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगाता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!