उद्योग जगत

Tata Safari 2023: बड़े बदलाव के साथ बाजार में लॉन्च होगी टाटा सफारी, MG और महिंद्रा की इस कार से होगी टक्कर

Tata Safari 2023: बड़े बदलाव के साथ बाजार में लॉन्च होगी टाटा सफारी, MG और महिंद्रा की इस कार से होगी टक्कर

टाटा की गाड़ी का मतलब भरोसा, टाटा की गाड़ी का मतलब सुरक्षा। देश में वर्तमान में देखें तो टाटा की गाड़ियों की जबरदस्त मांग है। अब टाटा की ओर से अपने ऑल टाइम फेवरेट कार सफारी को नए अवतार में लॉन्च किया जा रहा है। 2021 में टाटा की ओर से ऑल न्यू सफारी एसयूवी को लॉन्च किया गया था। लोगों को खूब पसंद भी आई थी। इसके बाद टाटा की ओर से इस कार में लगातार बदलाव किए जाते रहे। अब खबर यह है कि टाटा सफारी बड़े बदलाव के साथ 2023 में लोगों के बीच होगी। बताया जा रहा है कि हाल में ही सफारी के फेसलिफ्टेड वर्जन को टेस्टिंग के लिए सड़कों पर देखा गया था। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि टाटा की ओर से सफारी के अपडेटेड वर्जन को 2023 के ऑटो एक्सपो में सामने लाया जा सकता है। नई सफारी एडीएएस पूरी तरह से लैस होगी।

हालांकि, एडीएएस के अलावा सफारी में क्या नए बदलाव किए गए हैं, फिलहाल इसकी पूरी जानकारी दे पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि नई टाटा सफारी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ ही फ्रंट कॉलिजन एसिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि टाटा की ओर से नई सफारी में इन्फोटेनमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही साथ 360 डिग्री कैमरा समेत कई और खास फीचर्स भी दिए जाएंगे। टाटा सफारी में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है। इसकी अधिकतम क्षमता 167.67 बीएचपी है जबकि यह 350Nm का पिक टॉर्k जनरेट कर सकता है> इसकी कीमत को लेकर भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि 15.44 लाख के आसपास से इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है।

इन कारों से होगी टक्कर

न्यू टाटा सफारी को देखा जाए तो यह जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में आएगी। ऐसे में कहीं ना कहीं कुछ टॉप ब्रांड की गाड़ियों से इसकी सीधी टक्कर होगी। एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट जल्द ही लांच होने जा रहा है। ऐसे में न्यू टाटा सफारी का इससे मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा टाटा सफारी की ऑल टाइम कंप्टेटर महिंद्रा की स्कॉर्पियो भी सामने होगी। सफारी और स्कॉर्पियो में फिर से टक्कर देखने को मिलेगा। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन हाल में ही लॉन्च किया है। इसके अलावा महिंद्रा की एक्सयूवी 700 मॉडल को भी टाटा के सफारी टक्कर देती दिखाई देगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!