राष्ट्रीय

PM Modi Mother Health: पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद

PM Modi Mother Health: पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की तबीयत खराब की सूचना मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने यूएन अस्पताल पहुंचकर अपनी मां का हाल-चाल ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 80 मिनट तक अस्पताल में रहे उन्होंने मां की समस्याओं को लेकर डॉक्टर से भी बातचीत की है। डॉक्टर्स के मुताबिक हीराबेन की तबीयत में सुधार हो रहा है। नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर हीराबेन के स्वस्थ होने को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा पाठ में होने लगे हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। आशा है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!