अंतर्राष्ट्रीय

Benazir की शहादत वाले दिन बेटे बिलावल का जोरदार वार, कहा- इमरान का हाल मुशर्रफ जैसा हो गया

Benazir की शहादत वाले दिन बेटे बिलावल का जोरदार वार, कहा- इमरान का हाल मुशर्रफ जैसा हो गया

Benazir की शहादत वाले दिन बेटे बिलावल का जोरदार वार, कहा- इमरान का हाल मुशर्रफ जैसा हो गया

अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद बेनजीर भुट्टो सच की राजनीति में विश्वास करती थीं। हम झूठ की राजनीति को दफन कर देंगे।

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने झूठ की राजनीति को खारिज करने की कसम खाते हुए कहा कि जिस तरह मुशर्रफ अतीत का हिस्सा बन गए हैं, वैसे ही चयनित भी अब अतीत का हिस्सा हैं क्योंकि “हमने मुशर्रफ जैसे लोगों को बाहर कर दिया है। अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद बेनजीर भुट्टो सच की राजनीति में विश्वास करती थीं। हम झूठ की राजनीति को दफन कर देंगे। हालांकि, विदेश मंत्री बिलावल ने कहा, ‘पीपीपी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती थी। मैं नहीं चाहता कि पीपीपी नेतृत्व की तरह मेरे राजनीतिक विरोधियों को भी नुकसान उठाना पड़े।

बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘राष्ट्रपति जरदारी ने मुशर्रफ को दूध से मक्खी की तरह भगाया और आज हम गर्व से कहते हैं कि शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अभी भी हैं जबकि मुशर्रफ इतिहास के कूड़ेदान में चले गए हैं। 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 15वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए लरकाना के गढ़ी खुदा बक्स में आयोजित पीपीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो परिवार की अगली पीढ़ी बिलावल ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इतिहास को दोहराने से रोकने के लिए संसद में लौटने की सलाह दी।

उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज और पीपीपी एमएनए फरयाल तालपुर को इमरान के इशारे पर कथित रूप से गिरफ्तार किए जाने के तरीके को याद करते हुए याद दिलाया कि मरियम एक बहन, एक बेटी और एक पत्नी भी थी। “लेकिन अगर आप लोकतंत्र का हिस्सा नहीं बनते हैं, अगर आप लोकतांत्रिक व्यवहार नहीं अपनाते हैं, और अगर आप संसद में अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं, तो हम उन लोगों को नहीं रोक पाएंगे जो ऐसा करना चाहते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!