राष्ट्रीय
सिक्किम में दर्दनाक हादसे में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत
सिक्किम में दर्दनाक हादसे में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत

सिक्किम में सेना के एक ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया है। 23 दिसंबर को सिक्किम में एक बस बड़े हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है। सेना के जवानों ने जानकार दी कि ये दर्दनाक हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुआ है।