बंगाल में हिंदुओं पर हमला तुष्टीकरण की राजनीति का नतीजा: लॉकेट चटर्जी
बंगाल में हिंदुओं पर हमला तुष्टीकरण की राजनीति का नतीजा: लॉकेट चटर्जी


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से यहां लगातार राजनीतिक हिंसा जारी है। भाजपा की ओर से यह आरोप लगातार लगाया जा रहा है। इन सबके बीच हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने बड़ा बयान दिया है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हुगली के चंदनगोर में दंगे हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। यह तुष्टीकरण की राजनीति का नतीजा है। उनका यह भी आरोप है कि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
Riots in Chandannagore, Hooghly. Bengali Hindus are under attack, this is a result of appeasement politics, where Bengali Hindus are at the mercy of Mamata Banerjee’s vote bank.
The administration is a mute spectator. pic.twitter.com/5TEyRoacpo— Locket Chatterjee (@me_locket) June 10, 2021
इससे पहले लॉकेट चैटर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से दी गई केंद्रीय बालों की सुरक्षा को वापस करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ। उनके पास कोई सुरक्षा नहीं है। ऐसे में मुझे सुरक्षा के घेरे में रहना उचित नहीं होगा। आपको बता दें कि लॉकेट चटर्जी बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली से जीतकर संसद पहुंची।
