उद्योग जगत

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

शुरूआती कारोबार में BSE Sensex पर 250.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 61,952.89 अंक के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, NSE Nifty पर 79.20 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18,464.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
अच्छे ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में अच्‍छी तेजी है. सेंसेक्‍स 250 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी ने 18450 का मार्क पार कर लिया है. आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों से बाजार को बूस्‍ट मिल देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूती है. ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में हैं. शुरूआती कारोबार में BSE Sensex पर 250.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 61,952.89 अंक के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, NSE Nifty पर 79.20 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18,464.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

City Union Bank

City Union Bank ने 259 करोड़ रुपये के NPA में डाइवर्जेंस की घोषणा की है, जिसमें 230 करोड़ रुपये की राशि के लिए 13 बारोअर्स अकाउंट (1 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के साथ) और 218 बारोअर्स (1 करोड़ रुपये से कम बकाया राशि) शामिल हैं. डाइवर्जेंस बैंक द्वारा रिपोर्ट किए गए एनपीए और आरबीआई द्वारा मूल्यांकन के बीच अंतर है.

Reliance Capital

मुंबई स्थित एनबीएफसी कोस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स दिवालिया बोली प्रक्रिया के तहत कर्ज में डूबी फर्म का अधिग्रहण करने की दौड़ से बाहर हो गई है. कोस्मिया ने Piramal Group के साथ मिलकर अनिल अंबानी ग्रुप की पूर्ववर्ती कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए बोली लगाई थी.

इसे भी पढ़ें: नेपाल ने रामदेव की दिव्य फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियों को काली सूची में डाला
Bharti Airtel

Airtel ने टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप लेम्निस्क (इमेंसिटास प्राइवेट लिमिटेड) में 8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. अधिग्रहण एयरटेल के स्टार्ट अप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत किया गया है. लेम्निस्क बेंगलुरु बेस्‍ड स्टार्ट अप है, जो रीयल-टाइम मार्केटिंग ऑटोमेशन और सुरक्षित ग्राहक डेटा प्लेटफॉर्म (CDP) प्रदान करता है.

Dabur India

Dabur India ने कहा है कि ज्ञान एंटरप्राइजेज और बर्मन परिवार का हिस्सा चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में लगभग 1 फीसदी शेयर बेचे हैं. इस लेनदेन का उद्देश्य कुछ वेंचर्स के फाइनेंसिंग के लिए फंड जुटाना है.

Mazagaon Dock Shipbuilders

कंपनी ने भारतीय नौसेना को Vagir Submarine सौंप दी है। Vagir सबमरीन Scorpene क्लास की पांचवी सबमरीन है। कंपनी ने अपने क्षमता विस्तार पर भी फोकस किया है। कंपनी अब 10 Warships और 11 Submarine एक साथ बनाने की क्षमता रखती है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!