उद्योग जगत

KTM की नई Super Adventure बाइक से उठा पर्दा, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

KTM की नई Super Adventure बाइक से उठा पर्दा, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

केटीएम अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है। स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि केटीएम की ओर से अपनी नई बाइक पेश की गई है। कंपनी की ओर से 1290 सुपर एडवेंचर एस के 2023 वैरीअंट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। बाइक देखने में काफी शानदार है। इसके साथ ही बाइक के पोजीशंस पर भी काफी ध्यान दिया गया है। हालांकि, इसकी बिक्री जनवरी महीने से शुरू होगी। संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने इससे पहले 790 ड्यूक की बिक्री बंद कर दी थी। जिसके बाद से माना जा रहा था कि कंपनी अब एक नई बाइक के साथ जरूर आएगी। फिलहाल केटीएम 1290 को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

दमदार इंजन

केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर एस की बात करें तो शानदार लुक के साथ दमदार इंजन भी है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर एस में 1301 सीसी का लिक्विड कूल्ड V-ट्विन, 75 डिग्री इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इसे काफी बेहतरीन बनाता है। यह बाइक अधिकतम 158 बीएचपी की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। दावा किया जा रहा है कि आप बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.3 सेकंड में प्राप्त कर सकती हैं। बाइक की अधिकतम स्पीड क्षमता 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। ग्राहक को अतिरिक्त विकल्प भी दिया जा सकता है। इच्छुक ग्राहक बाय-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर और WP सस्पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

शानदार फीचर्स

केटीएम 1290 में 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन टच दिया गया है। इससे नेविगेशन सॉफ्टवेयर आसानी से काम कर सकता है। एलइडी हेडलैंप, स्लापिंग फ्यूल टैंक, स्प्लिट टाइप सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। बाइक में एडवांस फीचर्स देने की कोशिश की गई है। बाइक में एबीएस को भी शामिल किया गया है। दोनों विल्स पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल भी रखा गया है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन खबर के मुताबिक अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 16 लाख से भारतीय रुपए से ज्यादा रह सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!