Bollywood

White House रिसेप्शन हॉलिडे का हिस्सा बनें मीडिया जायंट नवरोज़ प्रासला, स्पेशल इन्वाइट का किया सम्मान

White House रिसेप्शन हॉलिडे का हिस्सा बनें मीडिया जायंट नवरोज़ प्रासला, स्पेशल इन्वाइट का किया सम्मान

एन टीवी अमेरिका और हीरोगो के फाउंडर और ह्यूस्टन कम्युनिटी लीडर बिजनेसमैन नवरोज प्रासला, हाल ही में व्हाइट हाउस हॉलिडे रिसेप्शन पर नजर आए। बता दें, रिसेप्शन एक बहुत ही एक्सक्लूसिव इवेंट था जहां सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों को इनवाइट किया गया था और नवरोज उन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक थे। बता दे, हर साल प्रेसिडेंट या फर्स्ट लेडी इन हॉलीडेज के लिए एक टीम चुनते हैं। इस साल की थीम ‘वी द पीपल’ थी।

वाइट हाउस हॉलिडे रिसेप्शन के बारे में बात करते हुए, नवरोज प्रासला ने बताया कि उन्हें वहां का फूल, डेकोरेशन और प्रेसिडेंट बाइडन से हुई बातचीत बहुत अच्छी लगी। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रेसिडेंट जो बाइडन फर्स्ट लेडी को बहुत मुबारकबाद देना चाहूंगा कि उन्होंने आज दोपहर में इतने शानदार रिसेप्शन की मेजबानी की, मुझे दोनों के साथ बात करके बहुत अच्छा लगा। कहना चाहता हूं, अपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया है, के लिए धन्यवाद प्रेसिडेंट बाइडन। साथ में और भी बहुत कुछ करना है।’

व्हाइट हाउस एक बार फिर मेहमानों, मौज मस्ती और छुट्टियों की गतिविधियों से गुलजार है, इस बात का संकेत है कि बाइडन प्रशासन कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को कैसे देख रहा है। इस साल, विशेषज्ञों और व्हाइट हाउस के अधिकारियों का मानना है कि देश महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए बेहतर स्थिति में है, इस साल का कैलेंडर सोशल इवेंट से भरा हुआ है, शायद दंडी सी एक बेहतर समय की ओर इशारा कर रहा है। बता दें, उपस्थित मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्हाइट हाउस में एक सतर्क दृष्टिकोण रखा, जिन लोगों ने रिसेप्शन में शिरकत की थी, उन्हें पहले ही नेगेटिव टेस्ट और वैक्सीन कार्ड दिखाना पड़ा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!