Social Media Trolling । बच्चों के धर्म पर सवाल और Rest In Fridge कहने पर भड़की Devoleena, Trollers को जमकर लगाई लताड़
Social Media Trolling । बच्चों के धर्म पर सवाल और Rest In Fridge कहने पर भड़की Devoleena, Trollers को जमकर लगाई लताड़

एक यूजर ने देवोलीना से उनके बच्चे के धर्म के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि उनके होने वाले बच्चे हिन्दू होंगे या मुस्लिम? इसके जवाब में अभिनेत्री ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए इस यूजर को जमकर लताड़ लगाई। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? और इतनी जब आपको बच्चों को लेकर चिंता हो ही रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम है, जाइये अडॉप्ट कीजिये और अपने हिसाब से धर्म या नाम डिसाइड कीजिये। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम। आप कौन? #toxic।’ देवोलीना ने आगे लिखा, ‘वो मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिये। हम देख लेंगे। और दूसरे के धर्म पर गूगल सर्च करने के बजाए अपने धर्म पर फोकस किजिए और अच्छे इंसान बनिए। इतना तो मुझे यकीन है आप जैसो से ज्ञान लेने की मुझे कटाई जरूरत नहीं है।’
अभिनेत्री ने एक यूजर, जिसने लिखा था ‘रेस्ट इन फ्रिज’, को भी करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘अरे अरे कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपके फ्यूचर वाइफ एंड सन मिल्कर। मुझे यकीन है कि याद तो होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है। फ्रिज में? लेकिन फिर भी मैं आपको शुभकामनाएं देती हूँ।’ जानकारी के लिए बता दें, ट्विटर यूजर द्वारा उनके ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।