उत्तर प्रदेशउत्तराखंड

One Sided Love : तमंचा लेकर घर के बाहर आया प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद की दे दी जान

One Sided Love : तमंचा लेकर घर के बाहर आया प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद की दे दी जान

युवक ने युवती को मारी गोली, फिर गोली मारकर की खुदकुश
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले अपनी प्रेमिका के घर के बाहर आया। जब वह भैंस खोलने बाहर आई तो उसके गोली मार दी। गोली उसके पैर में लग गई जिसका इलाज चल रहा है। उसके बाद आरोपी ने खुद की गोली मारकर जान दे दी।

संसू, इगलास (अलीगढ़) : गांव विदिरिका में शनिवार को एक युवक ने एकतरफा प्यार में पड़ोस की युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती व चार स्वजन पर जातिसूचक शब्द कहने व प्रताड़ित करने का आरोप है। युवती के पैर में गोली लगी है। उसे एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवती के स्वजन का भी दावा है कि युवक ने एकतरफा प्यार में पहले युवती को गोली मारी, फिर खुदकुशी की है।

मौके पर ही हो गई मौत

विदिरिका निवासी पोखपाल के सबसे बड़े बेटे अजीत सिंह के खिलाफ करीब एक साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी। तब दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे 29 वर्षीय अजीत सिंह घर से निकलकर युवती के घर के बाहर चौराहे पर आया। उसने बाएं हाथ से कनपटी पर गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले उसने युवती को गोली मारी थी, जो उसके पैर में लगी।

भौंस खोलने घर से बाहर आई थी युवती

पुलिस को घटना स्थल पर युवक के शव के पास तमंचा पड़ा मिला। एक सुसाइड नोट भी मिला है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी भैंस खोलने के लिए घर से बाहर गई थी। तभी अजीत ने उसे गोली मार दी। बेटी जान बचाकर घर में भाग गई। इसके बाद अजीत ने खुद को भी गोली मार ली। अजीत उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता था। उसने युवती को मारने की धमकी दी थी। अजीत के पिता पोखपाल ने युवती, उसकी मां, ताऊ समेत चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

एसएसपी कलानिधी नैथानी ने बताया क‍ि युवक ने पहले युवती को गोली मारी थी। इसके बाद खुद गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। स्वजन ने एक तरफा प्यार में घटना होना बताया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!