Viral Video । महिला पुलिस अफसर Eksha Kerung ने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
Viral Video । महिला पुलिस अफसर Eksha Kerung ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इंटरनेट यूजर्स इस गाने पर रील्स और शॉर्ट्स बनाकर मशहूर हो रहे हैं। पाकिस्तान की आयशा नाम की लड़की ने एक शादी समारोह में इस गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद बॉलीवुड सितारों से लेकर तमाम लोगों ने इस गाने पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इस ट्रेंड में अब पुलिसकर्मी भी शामिल हो गए हैं।
एक महिला पुलिस ऑफिसर ने लता मंगेशकर के इस गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। महिला पुलिस अफसर की पहचान एक्शा केरुंग सुब्बा के नाम से हुई है, जो सिक्किम में तैनात है। एक्शा का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को अब तक दस मिलियन बार देखा जा चुका है और छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। डांस के अलावा लोग एक्शा की फिटनेस और खूबसूरती से भी काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं।
एक्शा केरुंग सुब्बा कौन हैं?
एक्शा केरुंग सुब्बा, सिक्किम में तैनात एक महिला पुलिस अफसर है। एक्शा एक पुलिस अफसर होने के अलावा बॉक्सर, बाइकर और मॉडल भी है। बड़े होने के दौरान एक्शा के पिता ने उन्हें फिटनेस के लिए बॉक्सिंग सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कुछ समय बात वह अपने स्टेट को बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने लगी। एक्शा ने 19 साल की उम्र में सिक्किम पुलिस फाॅर्स ज्वाइन की, वह अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी। पुलिस में रहते हुए एक्शा ने साल 2021 में एमटीवी के शो के लिए ऑडिशन दिया और चयनित हो गईं। बता दें, एक्शा सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं।