Bollywood

Kolkata Film Festival का हुआ आगाज, सितारों का लगा मेला, SRK बोले- दुनिया कुछ भी कर लें, पॉजिटिव रहने वाले लोग ‘जिंदा’ हैं

Kolkata Film Festival का हुआ आगाज, सितारों का लगा मेला, SRK बोले- दुनिया कुछ भी कर लें, पॉजिटिव रहने वाले लोग 'जिंदा' हैं

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज आगाज हुआ है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हुए। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का यह 28 वा संस्करण है। इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए। इस दौरना सौरव गांगुली भी मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन पॉजिटिव रहने वाले लोग सब के सब जिंदा हैं। अपने संबोधन में जाते-जाते शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान का भी प्रमोशन कर गए। इस दौरान शाहरुख ने कहा कि सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से संचालित होता है जो मानव स्वभाव को उसके निम्नतम स्व तक सीमित करता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है। इस तरह की खोज सामूहिक कथा को विभाजित करती है जो इसे विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती है। इस कार्यक्म में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने रवींद्रनाथ टैगोर को उद्धृत करते हुए कहा कि किसी भी जाति, किसी भी संस्कृति को अस्वीकार करना भारत की भावना नहीं है। यह हमारा सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए कि हम सभी चीजों को सहानुभूति और प्रेम के साथ समझें। यह भारत की भावना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अशांति के वर्तमान समय में, भारत के बच्चे पश्चिम के विचारों को खारिज करने की कोशिश करते हैं, यह वह सबक है जो उन्हें पश्चिम से मिला है। ऐसा हमारा मिशन नहीं है। भारत सभी जातियों को एकजुट करने के लिए है। टैगोर के ये शब्द सभी भारतीयों के दिलों में गूंजना चाहिए।

अधिकारी के मुताबिक, राज्य प्रायोजित महोत्सव के तहत कोलकाता में 10 स्थानों पर 42 देशों की कुल 183 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी और टॉक शो के अलावा फिल्मों पर चर्चा और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। हृषिकेश मुखर्जी निर्देशित अभिमान (1973), जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, इस महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!