जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला, बीजेपी में नहीं है हिम्मत
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला, बीजेपी में नहीं है हिम्मत

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र से भीख नहीं मांगेगी। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पार्टी के एक समारोह के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी से उनकी पार्टी को चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा “डरी हुई” है और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए साहस की कमी है। अब्दुल्ला ने कहा, “जब भी चुनाव होंगे हम इस पर गौर करेंगे। लेकिन मैं यह कहता रहा हूं, हम इन चुनावों के लिए भीख नहीं मांगेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र जब भी केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला करेगा तो नेकां तैयार होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी तैयार है, लेकिन हम इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे। अब्दुल्ला ने कहा, “भाजपा सदस्य डरे हुए हैं, उनमें चुनाव कराने का साहस नहीं है। उन्हें साहस खोजने दीजिए, मैदान में उतरिए और फिर हम देखेंगे कि लोग कहां खड़े हैं। यह कहते हुए कि पार्टी की जनसभाएं उसके कार्यकर्ताओं के लिए संकेत नहीं हैं कि चुनाव करीब आ रहे हैं, नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने, पहचान की खामियों को दूर करने के प्रयास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बाद नेकां के कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) को रद्द करने की मंगलवार की उनकी टिप्पणी की आलोचना पर, अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा है। मैं पिछले कुछ सालों से लगातार यह कह रहा हूं। मुझे लगता है कि मैंने इसे 2019 के संसदीय चुनावों में भी कहा था और मैं इस पर कायम हूं। जब नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनेगी तो हम कानून से इस कानून को हटा देंगे।