उद्योग जगत

Tata Technologies:18 साल बाद Tata Group ला रहा है IPO, अप्रैल से जून के बीच कर सकता है लॉन्च

Tata Technologies:18 साल बाद Tata Group ला रहा है IPO, अप्रैल से जून के बीच कर सकता है लॉन्च

टाटा समूह 18 साल बाद किसी कंपनी का आईपीओ बाजार में लाने जा रहा है। Tata Motors ने IPO के माध्यम से अपनी सहायक कंपनी Tata Technologies के आंशिक विनिवेश को मंजूरी दे दी है। 2004 में टीसीएस के बाद टाटा समूह की किसी कंपनी ने घरेलू शेयर बाजार में प्रवेश नहीं किया है। अब कई सालों के बाद Tata Group ने किसी कंपनी का IPO लाने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि जब भी जरूरत होगी कंपनी के आईपीओ के बारे में घोषणा की जाएगी।

बता दें की टाटा के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के कार्यकाल में यह पहला आईपीओ होगा। चंद्रशेखरन ने 2017 में टाटा समूह की कमान संभाली थी। Tata Autocomp Systems ने 2011 में अपना $260 मिलियन का IPO स्थगित कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक Tata Sky (टाटा प्ले) भी लिस्टिंग प्लान पर काम कर रही है। 31 दिसंबर 2021 तक, टाटा समूह के 29 उद्यमों को सार्वजनिक रूप से बाजार में सूचीबद्ध किया गया था। उनका कुल बाजार पूंजीकरण 314 अरब डॉलर था।

2022 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, Tata Motors की Tata Technologies में 74 प्रतिशत की थोड़ी अधिक हिस्सेदारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी विस्तार के लिए करेगी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि फिलहाल आईपीओ बाजार की स्थितियों और नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना आईपीओ अप्रैल से जून के बीच लॉन्च कर सकती है। कंपनी आईपीओ के तहत 10 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश कर सकती है। आईपीओ जोरों पर है। उसके लिए सेबी के पास डीएचआरपी दाखिल किया जाएगा।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में उछाल को देखते हुए Tata Technologies अपने आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है। टाटा टेक्नोलॉजीज, एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनीयरिंग और डिजिटल सर्विस कंपनी ने अपनी IPO की प्रकिया शुरू कर दी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!