अरुणाचल के मुख्यमंत्री का जोरदार बयान- ईंट का जवाब लोहे से दे रही है भारतीय सेना
अरुणाचल के मुख्यमंत्री का जोरदार बयान- ईंट का जवाब लोहे से दे रही है भारतीय सेना

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मुद्दे पर दो तरह के बयान दिये हैं। एक बयान में तो चीन ने कहा है कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति ‘‘साामान्यत: स्थिर’’ है। वहीं दूसरे बयान में चीन ने भारत पर ही आरोप लगा दिया है कि उसके सैनिकों ने एलएसी पार की थी जिसकी वजह से विवाद हुआ। हम आपको बता दें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यांग्त्सी क्षेत्र के पास हुई झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिक घायल हो गए थे।
भारतीय सेना ने सोमवार को इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया था। उसके बाद आज यानि मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा संबंधी मुद्दों पर सुचारू सपंर्क बनाए रखा है।
इससे पहले, आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में तवांग सेक्टर में हुई घटना पर बयान में कहा, “भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उसे अपनी चौकियों पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया।” अगर हम भारत और चीन की ओर से सामने आये बयानों पर गौर करें तो दोनों में यह बात जरूर कही गयी है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन रक्षा विशेषज्ञों ने चेताया है कि चीन से सावधान रहना जरूरी है।
इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि यांगत्से मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हर साल मैं क्षेत्र के जवानों और ग्रामीणों से मिलता हूं। उन्होंने कहा कि यह अब 1962 नहीं है। अगर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करता है, तो हमारे बहादुर सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहे से दे रही है हमारी वीर भारतीय सेना। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाव ने भी कहा है कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा हर कीमत पर करेगा।